भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज गए हैं. आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग के अनुसार वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल अब दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज है. इससे पहले तक वनडे फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज़ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के सिर पर सजा हुआ था. हालांकि, अब शुभमन गिल ने बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी रैंकिंग की नंबर-1 पर पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.
वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल
शुभमन गिल पिछले करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन जैसे धांसू खिलाड़ी को भी नज़रअंदाज करना पड़ा. इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपना बेहतरीन फॉर्म लेकर आए थे, लेकिन आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर बाबर आज़म बैठे हुए थे. वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बाबर आज़म का बल्ला चल नहीं पाया और शुभमन गिल ने कई बार अच्छी पारियां खेली, जिसका असर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दिखा.
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है. शुभमन गिल वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है. इन तीनों के अलावा विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं.
विराट के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 770 अंक है. शुभमन गिल इसका मतलब विराट डीकॉक से ज्यादा पीछे नहीं है, और कुछ अच्छी पारियों के बाद विराट आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर भी आ सकते हैं. विराट के बाद नंबर-5 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, जिनके पास 743 अंक है. वहीं, वॉर्नर के बाद नंबर-6 पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है, जिनके पास 739 अंक हैं.
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है. शुभमन गिल वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है. इन तीनों के अलावा विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. विराट कोहली अब रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए हैं.