इरफान पठान ने पाकिस्‍तानी फैंस को जमकर लताड़ लगाई

 नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्‍तानी फैंस को लताड़ लगाई है, जिन्‍होंने भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद ट्रोल किया। बता दें कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 79 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

कई पाकिस्‍तानी फैंस ने भारत का यह कहकर मजाक बनाया कि लगातार तीसरा आईसीसी फाइनल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया। पता हो कि अंडर-19 वर्ल्‍ड कप हार से पहले भारतीय टीम को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल और 2023 वर्ल्‍ड कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

भड़क गए इरफान पठान
इरफान पठान युवा भारतीय क्रिकेटरों की ट्रोलिंग पर भड़क गए और अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल के जरिये पाकिस्‍तानी फैंस को आड़े हाथों लिया। पठान ने ट्वीट किया, ”उनकी टीम अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई, इसके बावजूद सीमा पार के कीबोर्ड योद्धा हमारे युवाओं की हार पर खुश हो रहे हैं। यह नकारात्‍मक बर्ताव उनकी देश की खराब मानसिकता का असर दिखाता है।”

पड़ोसी कहकर पाकिस्‍तान को छेड़ते हैं पठान

इरफान पठान ने हैशटैग पड़ोसी का उपयोग किया। वो इस शब्‍द से पाकिस्‍तानी फैंस को छेड़ते हैं। यह उन्‍होंने तब शुरू किया जब 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत ने ग्रुप चरण के मुकाबले में पाकिस्‍तान को मात दी थी। विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे थे, जिन्‍होंने अद्भुत पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी थी।

इसके बाद से पाकिस्‍तानी फैंस जब इरफान पठान को ट्रोल करते हैं तो इस हैशटैग का उपयोग करते हैं। तो यह आपसी हैशटैग बन चुका है कि दोनों एक-दूसरे के लिए पड़ोसी शब्‍द का उपयोग करते हैं।

भारत छठे विश्‍व कप से चूका

उदय सहारन के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 टीम छठी बार विश्‍व कप खिताब जीतने से चूक गई। बेनोनी में खेले गए अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करके 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

Related Articles

Back to top button