अजमेर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को अजमेर जिले के सुरसुरा ग्राम में वीर तेजा मंदिर में पूजा अर्चना की। पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ थीं। धनखड़ दम्पति ने यहां तेजा मंदिर पर माथा टेका, हवन पूजा की और मन्नत मांगी।
सुरसुरा पहुंचने पर उनका एक विशाल मंच पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधि वहां मौजूद थे। बहुत से साधु संतों ने भी उपराष्ट्रपति के पहुंचने पर वीरतेजा मंदिर पर उनकी अगवानी की। जगदीप धनखड़ ने यहां विशाल मंच पर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें ग्रामीणों ने फूल मालाएं एवं बुके भेंट किए। सांसद भागीरथ चौधरी ने उन्हें दुशाला ओढ़ाकर स्वागत किया।
धनखड़ दम्पति ने मंदिर में सोफेनुमा सफेद आसन पर बैठ कर पूजा की। लोकदेवता वीर तेजाजी मंदिर पर उन्होंने काफी समय बिताया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुरसुरा के पास स्थित हैलीपेड पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरसुरा में लोकदेवता वीर तेजा मंदिर पर ले जाया गया।