अलवर । आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस महीने के लास्ट तक हो जाएगी प्रत्याशियों की घोषणा। यह कहना है आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश सचिव विश्वेंद्र सिंह ने अलवर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार एक तरफ तो बिजली का बिल माफ करने की बात कहती है तो दूसरी तरफ ग्रामीण एरिया में आज भी सभी विधानसभा में बिजली पूरे 24 घंटे नहीं दी जा रही है।
छह घंटे बिजली का कट लग रहा है। ऐसे में किसान वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को इस तरह के कट को रोकना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली और पंजाब सहित गुजरात के पैटर्न पर राजस्थान में चुनाव लड़ेगी।