उत्तर प्रदेश: प्रयागराज को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात…

उत्तर प्रदेश: केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है. अयोध्या के बाद अब प्रयागराज को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 दिसंबर को वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वाराणसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब प्रयागराज के रास्ते संचालित होगी

संगम नगरी के लोगों का खत्म हुआ इंतजार
संगम नगरी प्रयागराज के लोगों को इस वंदे भारत का काफी दिनों से इंतजार था. वैसे तो वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का संचालन अभी भी हो रहा है. लेकिन यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर तीन बजे चलती है. शाम साढ़े चार बजे प्रयागराज होते हुए निकलती है. जबकि नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह छह बजे चलेगी और साढ़े सात बजे प्रयागराज जंक्शन, साढ़े नौ बजे कानपुर सेंट्रल और दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वहीं, इस ट्रेन की वापसी नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे प्रस्तावित है. यह 7:08 बजे कानपुर सेंट्रल, 9.08 बजे प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी. सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, बोर्ड से आधिकारिक पत्र आने का इंतजार हो रहा है.

आनंद विहार से अयोध्या के लिए वंदे भारत
रेलवे प्रशासन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को अयोध्या वाया लखनऊ होते हुए आनंद विहार के बीच चलाएगा. इसके नए रैक का आवंटन उत्तर रेलवे को रेल कोच फैक्ट्री से हो चुका है. 16 दिसंबर को इसे उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाएगा. इस एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होंगी.

Related Articles

Back to top button