पति सोशल मीडिया पर दे रहा जान से मारने की धमकी, एसएसपी से की शिकायत
छ्बीले चौहान
बदायूं। थाना कोतवाली क्षेत्र की निवासी नवविवाहिता युवती ने एसएसपी से शिकायत कर प्रार्थना पत्र में ससुरालियो से परिवार को जान का खतरा और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। नम्रता शर्मा पुत्री संजय पाराशरी निवासी अल्फाखां सराय थाना कोतवाली की रहने वाली है। मोहल्ले का अनुज पुत्र शिशुपाल जोशी जो मुझे 3-4 साल से परेशान कर रहा था युवती का आरोप है कि अनुज का पिता शिशुपाल एक तान्त्रिक व्यक्ति है। युवती ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा मुझे धमकाया घेरावन्दी की जिससे मेरे परिवार वालो ने दिनॉक 01-05-2023 को शिशुपाल आदि के कहने पर मेरा विवाह हिन्दू रीति रिवाज से अनुज साथ भोलाधाम में सम्पन्न करा दिया। जिसमे 25 लाख रूपया खर्च किया जब मै ससुराल गई तव पता चला यह अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है जो 10 लाख रूपया नकद, महंगी कार व 1 किलो सोने की मांग को लेकर अनुज जोशी इसकी मॉ लज्जावती परिवारी अमरीश, विकास, गौरव जोशी शिवानी राखी, अभी, पीयूष मुझे मारपीट करते थे और कहते थे तू मायके से उक्त सामान नहीं लाई तो जिन्दा नहीं छोड़ेगे। महिला ने कहा पति मुझे दूसरे मकान पर ले गया जहां एकान्त में उक्त सभी ने मारापीटा।शिशुपाल ने एक षड्यंत्र के तहत अपने पुत्र को बेदखल कर दिया और हमें घर से निकाल दिया। जिसके बाद मैने पुलिस दे शिकायत की और पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में मामला पहुंच गया इस बात से गुस्साए इन लोगों ने दिनॉक 18-08-2023 को मेरे घर पर लाठी डन्डे लेकर हमला कर दिया जिसकी वीडियो मेरे पास है। जिसकी शिकायत के लिए जब मै कचहरी में अपने वकील साहव के पास लिखा पढी करा रही स्टाम्प वेन्डर के पास कागज लेने गई तव मेरे साथ अनुज व अन्य साथियों ने हाथापाई की उक्त मुल्जिमान शातिर व्यक्ति है।
दिनॉक 27-08-2023 को उक्त सभी लोग मेरे घर पर चढ़ कर आए और कार्यवाही करने पर हत्या करने की धमकी दी जो थाना कोतवाली पर रिपोर्ट
पंजीकृत कराई।
महिला बोली मैं अपने वकील साहब के पास विस्तर पर गयी मैं प्रतीक्षा
वकील साहव की कर रही थी वह अदालत गये थे। उस समय सभी मुल्जिमान विस्तर के सामने खडे थे एक व्यक्ति पास आया मेरे पिता मौजूद थे वह शराव पीये था कहा कि मुझे अनुज ने भेजा है देखकर आओ कितने लोग है उसने पूरी वात मारने की बताई वह वीडियों क्लिप मेरे पास है। हम उसे थाना सिविल लाइन ले जाने लगे तभी इन लोगों ने हमला कर दिया हम वाल वाल बच गये। घर आकर पुनः चढाई कर दी मुल्जिमान लगातार मेरा पीछा कर रहे है। उनके आपराधिक लोगों से सम्बन्ध है। सूचना भी दी है कोई कार्यवाही नहीं हुयी है। वह मेरी व मेरे परिवार की हत्या करना चाहते हैं। मुल्जिमान नशेडी है। वह लगातार फेसबुक पर रिवाल्वर एवं पिस्टल दिखाते हुए मेरे भाई तुषार व अन्य परिवार वालों जान से मारने की धमकी दे रहा है। मुल्जिमान के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुयी तो निश्चित काई घटना घटित हो जायेगी।
महिला ने एसएसपी को शिकायती प्राथना पत्र देकर सख्त कार्यवाही मांग की कहा तथ्यों की उच्च स्तरिये जाँच कराकर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का प्रवन्ध किय जाये। ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न होने पाए।