किसी परिक्रमार्थी को कोई असुविधा न हो।

मिश्रिख ,सीतापुर।चौरासी कोशिय होली परिक्रमा मेले की तैयारिया जोरशोर के साथ प्रशासन ने शुरू कर दी है ,इसी क्रम मे ब्लाक की ग्राम पंचायत दधनामऊ मे द्रोणाचार्य घाट पर बने यात्री निवास की साफ सफाई ,रंगरोगन व चित्रकारी ग्राम पंचायत रामलखन वर्मा ने प्रारम्भ करा दी है । श्री वर्मा ने बताया कि घाट व नदी के पानी की सफाई भी करायी जायेगी और मार्ग भी साफ किया जायेगा जिससे किसी परिक्रमार्थी को कोई असुविधा न हो। बता दे कि नैमिषारण्य से सुरु होकर परिक्रमा हरदोई जनपद मे भी कुछ पड़ाव होते है फिर पुनः सीतापुर जनपद मे गोमती नदी से द्रोणाचार्य घाट से प्रवेश करता है जहाँ पर प्रशासन द्वारा संत महात्माओ का फूलमाला से स्वागत किया जाता तब परिक्रमा अगले पड़ाव के लिये चलता है । इसके पूर्व दधनामऊ के प्रा०वि० का सहायक विकास अधिकारी (सी) नीलकमल पाण्डेय ने निरीक्षण किया जिसमे सीघ्र शौचालय मरम्मत व विधालय के रास्ते व परिसर मे इण्टर लाकिंग कराने का निर्देश सचिव व प्रधान को दिये इसके बाद गौशाला को भी देखा और केयर टेकर गोवंशो को पौष्टिक चारा देने व साफ साफई पर ध्यान देने को कहा।

Related Articles

Back to top button