युवाओं ने बिना परमिट चल रही मीट की दुकान बंद कराई

हमीरपुर : मुख्यालय के सुभाष बाजार में बिना परमिट मीट की दुकान संचालित होने की खबर पर युवा संगठन ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद करा दी और मुख्य बाजार रोड पर सजी मीट की दुकानों को लेकर आक्रोश जताया।
मंगलवार की सुबह रामभक्त नीशू गुप्ता ने फेसबुक में पोस्ट डालकर मीट की दुकान बंद कराने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद दोपहर में युवा संगठन इकट्ठा हुआ सुभाष बाजार में बिना परमिट के संचालित हो रही मीट की दुकान पहुंचकर दुकान को बंद करा दिया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसने आवश्यक अभिलेख देखे। लेकिन कागजात न दिखाने पर दुकान को बंद करा दिया गया। युवाओं का कहना है कि सुभाष बाजार जाने वाले मार्ग को गोश मंडी बनाने का काम किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। बाजार जाने वाले मार्ग में सजी मीट की दुकानों से लोगों को परेशानी हो रही है। इस मौके पर रामभक्त नीशू गुप्ता के साथ नवनीत मिश्रा, प्रशांत कुमार, वंदित गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button