पुलिस ने चिन्हित किए 1007 हिस्ट्रीशीटर, एसपी बोलीं अपराधियों की खैर नही

हमीरपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। चुनाव में किसी भी किस्म की अराजकता पैदा करने वालों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। 70 फीसदी से अधिक लाइसेंसी असलहे जमा हो चुके हैं। चार हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही अवैध असलहों की तीन फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं। जिनमें भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे बरामद किए गए हैं। पाबंदी की कार्रवाई भी रफ्तार पकड़े है। वहीं 1007 हिस्ट्रीशीटर भी चिन्हित किए गए हैं।

जनपद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। ऐसे किसी भी व्यक्ति जिससे चुनाव में जरा सा भी व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना देखी जाती है, उसे तत्काल पाबंद किया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि अब तक 17876 लोगों को 107/116 में पाबंद किया गया है। नौ मुकदमों में कुल 45 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि 82 लोगों पर अब तक गुंडा एक्ट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1007 हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, शत-प्रतिशत हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया जा चुका है। इसके अलावा 9843 लाइसेंसी असलहों में से अब तक 6933 असलहों को जमा कराया जा चुका है। जल्द ही संख्या और बढ़ेगी।
एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान कच्ची और मिलावटी शराब का प्रयोग न हो, इसलिए पुलिस और आबकारी की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अब तक 4118 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कुंतलों लहन के साथ ही शराब की भट्ठियों को नष्ट कराया गया है। अवैध असलहों की बिक्री और उनके निर्माण पर भी पुलिस ने एक्शन लिया है। गत माह में ही अलग-अलग थानाक्षेत्रों तीन असलहा फैक्ट्री बरामद की गई है। जहां से 86 बने और अधबने असलहों के साथ ही उन्हें बनाने के उपकरण बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की पुलिस की जिम्मेदारी है और पूरा विभाग इसमें लगा है। कोई भी अराजकतत्व चुनाव में गड़बड़ी करने की हिमाकत करता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

Related Articles

Back to top button