12 वीं की परीक्षा में नंबर कम आने से एक छात्र ने फंदे पर लटककर दे दी जान

वाराणसी। 12 वीं की परीक्षा में नंबर कम आने से दुखी एक छात्र ने देर शाम फंदे पर लटककर जान दे दी। बेटा कमरे से बाहर नहीं आया तो मां आवाज लगाई, दरवाजा खटखटाई फिर भी निराशा मिलने पर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने पहुंंचकर दरवाजा तोड़वाया तो फंदे से झूल रहे इकलौते बेटे का शव देख मां अचेत पड़ गई।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई थी। रोहतास (बिहार) के कैथी गांव निवासी अक्षत प्रताप सिंह अपनी मां शालिनी के साथ बालाजी नगर एक्सटेंशन कालोनी के पास सामने घाट स्थित पंचवटी अपार्टमेंट ने रहकर पढ़ाई करता था।

रिजल्ट आने बाद से अक्षत था काफी परेशान
जयपुरिया स्कूल में अक्षत ने दाखिला ले रखी थी। मां ने बताया कि सोमवार को रिजल्ट निकलने बाद से अक्षत काफी परेशान था। वह कम नंबर को सहन नहीं कर पा रहा था। पिता जितेंद्र सिंह गांव पर खेती-बाड़ी करते हैं। मृतक की बड़ी बहन मेडिकल की पढ़ाई करती है। बेटे की मौत से शालिनी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मृतक के पिता को फोन से सूचना दे दी है।

Related Articles

Back to top button