सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे व उनके बेटे तथा भाई की 1.42 अरब की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क

हमीरपुर : मौदहा निवासी सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, इसके पुत्र और छोट भाई की 1.42 अरब रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति में महोबा जनपद स्थित पांच क्रशर प्लांट, मौदहा के तीन इंटर और डिग्री कॉलेज, मौदहा के पांच, बांदा शहर के चार और लखनऊ गोमती नगर स्थित एक मकान, महोबा और मौदहा तहसील में व्यवसायिक/कृषि जमीन करीब साढ़े तीन सौ बीघा, 42 व्यवसायिक और निजी वाहन सहित पांच बैंकों में जमा करीब पचास लाख रुपया कैश है। यह जनपद की अब तक की गैंगस्टर एक्ट में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में केशव बाबू शिवहरे, इसके पुत्र दीपक और भाई विष्णु शिवहरे के विरुद्ध मौदहा कोतवाली में ओपी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी कर जमीन फर्जी तरीके से दान में लेने का मुकदमा कायम हुआ है। ट्रस्ट का मालिक दीपक शिवहरे था। उक्त लोगों ने जमीन मालिक के साथ जुलाई माह में मारपीट करते हुए सादे कागज में अंगूठे के निशान भी लिए थे। विवेचना में मामला सही पाया गया था।

पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त तीनों लोगों का एक गैंग है जो नशे का कारोबार कर लोगों का जीवन खराब करने, वंचित एवं शोषित वर्ग को डरा-धमकाकर खनन संबंधी जमीनों की रजिस्ट्री कराने, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में शामिल था। इसके बाद इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए प्रशासन के सहयोग से इनकी संपत्ति की खोजबीन की गई। जो भी संपत्ति प्रकाश में आई, वो कैसे अर्जित की गई, इसका कोई साक्ष्य इनके पास नहीं मिला। जिसके चलते उक्त सभी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।

मौदहा निवासी सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, इसके पुत्र और छोट भाई की 1.42 अरब रुपए की संपत्ति को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है। कुर्क की गई संपत्ति में महोबा जनपद स्थित पांच क्रशर प्लांट, मौदहा के तीन इंटर और डिग्री कॉलेज, मौदहा के पांच, बांदा शहर के चार और लखनऊ गोमती नगर स्थित एक मकान, महोबा और मौदहा तहसील में व्यवसायिक/कृषि जमीन करीब साढ़े तीन सौ बीघा, 42 व्यवसायिक और निजी वाहन सहित पांच बैंकों में जमा करीब पचास लाख रुपया कैश है। यह जनपद की अब तक की गैंगस्टर एक्ट में की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में केशव बाबू शिवहरे, इसके पुत्र दीपक और भाई विष्णु शिवहरे के विरुद्ध मौदहा कोतवाली में ओपी मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर धोखाधड़ी कर जमीन फर्जी तरीके से दान में लेने का मुकदमा कायम हुआ है। ट्रस्ट का मालिक दीपक शिवहरे था। उक्त लोगों ने जमीन मालिक के साथ जुलाई माह में मारपीट करते हुए सादे कागज में अंगूठे के निशान भी लिए थे। विवेचना में मामला सही पाया गया था।

पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त तीनों लोगों का एक गैंग है जो नशे का कारोबार कर लोगों का जीवन खराब करने, वंचित एवं शोषित वर्ग को डरा-धमकाकर खनन संबंधी जमीनों की रजिस्ट्री कराने, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में शामिल था। इसके बाद इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए प्रशासन के सहयोग से इनकी संपत्ति की खोजबीन की गई। जो भी संपत्ति प्रकाश में आई, वो कैसे अर्जित की गई, इसका कोई साक्ष्य इनके पास नहीं मिला। जिसके चलते उक्त सभी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button