अवैध वसूली करने और फर्जी केस में जेल भिजवाने का आरोप

-प्रभाशंकर और नारकोटिक्स विभाग के दो लोगों पर भी दर्ज है मामला
छबीले चौहान
बदायूं।
नाई गांव के एक परिवार ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा नेताओं से कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभाशंकर वर्मा ने उनके परिवार के एक सदस्य से करीब तीन लाख रुपये की अवैध वसूली करवाई। साथ ही फर्जी केस में जेल भिजवाया। इस मामले में प्रभाशंकर समेत दो अन्य लोग भी नामजद हैं।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव नाई निवासी भगवानदेवी का कहना है कि प्रभाशंकर वर्मा ने 19 सितंबर 2022 को नारकोटिक्स विभाग के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके पति अजयपाल वर्मा से 3.10 लाख रुपये की अवैध वसूली करवाई थी। 22 सितंबर को उन्होंने बरेली जाकर पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की, मामले की जांच कराई जा रही थी कि तभी प्रभाशंकर वर्मा ने उनके पति पर झूठा एनडीपीएस का मामला दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया। अजयपाल 24 नवंबर से बरेली जेल में बंद हैं।

Related Articles

Back to top button