वृद्ध दम्पति ने की कमिश्नर से ज़मीन पर कब्जे की शिकायत


– अधिकारी बोले काम बंद लेकिन रातो रात होता रहा कब्ज़ा

उन्नाव। उन्नाव स्थित पन्नालाल सभागार में आयोजित जनता दर्शन में कमिश्नर डॉ रोशन जैकब द्वारा फरियादियों की समस्याओ कों सुना गया। इस दौरान करीब 300 से अधिक लोगों ने अपनी समस्या के बारे में कमिश्नर को अवगत कराया। ज्यादातर मामले राजस्व से जुड़े हुए और भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे कों लेकर पहुंचे। वहीँ दबंगो द्वारा जबरन कब्ज़ा किये जाने की शिकायत को लेकर वृद्ध दम्पति भी पहुंचे। शुक्लागंज के रहने वाले वृद्ध दम्पति मीरा बाजपेई उम्र 68 वर्ष व उनके पति कृष्ण कुमार बाजपेई उम्र 70 वर्ष ने बताया की बदरका चौकी के सामने स्थित उनकी ज़मीन पर कुछ अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया है ये जमीन बहुत पुरानी है तब से उनके द्वारा इस जमीन की देख रेख की जा रही है जिस पर उनका कब्जा है और तीन साइड से रोड है । जिसमे खुद को भाजपा नेता बताने वाले
अरविंद अवस्थी,अचल अवस्थी, आशीष अवस्थी, अनुराग ने रातों-रात तकरीबन तीन-चार बिस्वा ज़मीन पर कब्जा कर रहे है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियो व सम्बंधित थाने में की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब मैं थानेदार से लेकर एसडीएम के पास गया तो उन्होंने बोला कि वहां पर काम बंद है। लेकिन जब मैं रात में पहुंचा तो वहां वहां पर काम हो रहा था। रातों -रात बाउंड्री बन गई हम सब से चिल्लाते रहे तब भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसकी पीड़ित द्वारा वीडियो फुटेज भी बनाई गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय पर कमिश्नर डॉ रोशन जैकब के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या को बताया और न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button