जन्मोत्सव पर श्रोताओं ने जमकर उत्सव मनाया वृंदावन के कलाकारों ने राम दरबार एवं राधा कृष्ण की झांकी से दर्शकों का मनमोहां
हैदरगढ़ बाराबंकी| मनुष्य कल्याण के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व श्री कृष्णा का हुआ अवतार यह बात आचार्य डॉ बृजेश शुक्ल शास्त्री ने कही वृंदावन के कलाकारों ने राम दरबार व श्री कृष्ण की झांकी का मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोहां अनवरत कई दिनों से हो रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन कथावाचक डॉ बृजेश शुक्ला शास्त्री जी ने कहा कि जब जब मनुष्य देवताओं व साधु संतों पर अत्याचार हुआ तो भगवान ने अवतार लेकर धरती पर बढ़ रहे पापो को काम किया और सभी जीवो की रक्षा की कथा व्यास द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से भगवान राम व भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा बड़े ही विस्तार रसास्वादन कराया श्रोतागण जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन करके नाचे गए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया तथा आनंद उठाया कथावाचक बृजेश शास्त्री व उनके सहयोगी विद्वानों का मुख्य जजमान माधवराव पाठक व आयोजन सरोज पाठक ने विद विधान से कथा का शुभारंभ पूजन मंटोचरण से कराया कथा व्यास जी का प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया भागवत कथा में प्रमुख रूप से अमित तिवारी अनिल पाठक नंदकिशोर पाठक प्रमोद पाठक कपिल पांडे ओमप्रकाश पाठक राजेंद्र पाठक सुभाष पाठक हरि नारायण पाठक धर्मपाल पाठक राम सजीवन पाठक बबलू सिंह नीलू सिंह धर्मेंद्र पाठक जितेंद्र पाठक राज नारायण पांडे भूलन पांड सहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही कथा में आचार्य द्वारा भगवान श्री राम का राजा अभिषेक कराया गया भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किए गए कार्यक्रम के अंत में आयोजक सरोज पाठक द्वारा राज्याभिषेक के दौरान आचार्य जी को स्वर्ण दान के रूप में हाथ की अंगूठी दान किया गया तथा उपस्थित श्रोताओं के साथ अयोध्या जैसा उत्सव व श्री राम का राजअभिषेक मनाया भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई अंत में सभी आए हुए श्रोताओं का हाथ जोड़कर आभार जताया