आजमगढ़-( निष्पक्ष प्रतिदिन) जनपद आजमगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला महिला कांग्रेस की मासिक बैठक महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शीला भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला भारती ने कहा बैठक में संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया। मिशन 2024 की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी। कांग्रेस पार्टी 2024 में निश्चित सरकार बनायेगी इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत और निष्ठा से काम करेगा। और शीला भारती ने कहा कि प्रत्येक महीने के मासिक बैठक में महिलाएं ब्लॉक से लेकर तहसील तक की आती है यहां कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के नीतियों को बताया जाता है, मासिक बैठक में आई हुई महिलाएं घर-घर जाकर पार्टी के नीतियों को बताती है जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य होगा, इस अवसर पर बैठक की संचालन प्रेमा चौहान ने किया बैठक में स्मृति राजभर जिला उपाध्यक्ष,करिश्मा देवी,मंजू, रजिया खातून,लक्ष्मण यादव,रंजू राजभर,महिमा, शीला देवी, मंजू, अजीत राय जिला महासचिव आजमगढ़, श्यामदेव यादव आदि उपस्थित रहे,