बिना परमिट हरे आम के पेंड़ काटने के जुर्म में अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

इटौंजा क्षेत्र के बगहा गांव के निवासी बाजारु पुत्र स्वर्गीय लोटन को इटौंजा थाना के थानाध्यक्ष मार्कंडेय यादव व इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने हरे आम के पेड़ बिना परमिट काटने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस का कहना है कि अभियुक्त ने आम के पेड़ों को बिना परमिट के कटवा दिया है।पुलिस ने अभियुक्त के पास से 13 आम के बोटे और 5 कुंतल आम की जलौनी लकड़ी व एक लकड़ी काटने की मशीन बरामद की है। थानाध्यक्ष इटौंजा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि बगहा निवासी बाजारू हरे आम के वृक्ष बिना परमिट के कटवा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग के क्षेत्रीय वन रक्षक मुबारक अली ने पुलिस को रात में बिना परमिट आम के हरे पेंडो को काटने की सूचना पुलिस को दी।

Related Articles

Back to top button