राजतिलक के साथ रामलीला महोत्सव का समापन

कमेटी द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों ब विशेष सहयोगियों समेत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस्लामनगर। मैन बाजार सब्जी मंडी स्थित रामलीला मंच पर रामलीला का समापन शनिवार देर रात बड़े आतिशबाजी तय करके धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान रामलीला में कार्यरत सेवार्थियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया।

नगर में स्थित रामलीला मैदान में पिछले एक सफ्ते से रामलीला मेले का आयोजन हो रहा था। मेला का समापन दो दिन पहले हो चुका था उसके बाद रामलीला मैन बाजार सब्जी मंडी स्थित रामलीला मंच पर पहुंच गई थी वहां चल रहे राम कथा के मंचन में श्रीराम के अयोध्या लौटने के बाद अयोध्या में उनका राजतिलक किया गया। मंच पर श्रीराम का तिलक करने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। मंचन में भगवान राम का तिलक होने के बाद ही रामलीला मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान मेले को सफल बनाने व अन्य सेवाओं में लगे लोगों को रामलीला कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद देर रात भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, महामंत्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता ,विनोद शंखधार त्रिलोकी बंटी, गौरव गुप्ता ,संजीव गुप्ता, वीरेंद्र वांवी ,दयाशंकर ज्वेलर्स, हाजी सलीम, जय देवी शास्त्री, सजीव वैश्य ,सूर्या वैश्य ,चंदन वैश्य ,बाबू मित्तल, बन्शी मिश्रा, मृदुल गुप्ता, मुकुल गुप्ता, राकेश फाइनेंस, प्रवीण सिंह, पप्पू दादा, प्रदीप सक्सेना, कोमल रस्तोगी अजय रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालक अपनी मीठी वाणी से महामंत्री अतुल गुप्ता ने किया व भक्त जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button