ज़ैदपुर पुलिस ने बीबीपुर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा किया

मंदिर में काम करने वाले युवक ही निकले चोरी की घटना को अंजाम देने वाले। चोरी हुए सभी आभूषण मिले। दो को पकड़कर जेल भेजा।

जैदपुर बाराबंकी। ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में स्थित मां दुर्गाजी शक्तिपीठ मंदिर में रविवार को दिन में देवी प्रतिमा से चोरी हुए सोने के जेवरात को बरामद कर चोरी का खुलासा पुलिस में किया है। जिसमें मंदिर से जुड़े दो युवकों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों चोरों के विरुद्ध चोरी की धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीबीपुर में मां दुर्गाजी शक्तिपीठ मंदिर स्थित है। जहां पर भारी संख्या में भक्तों का दर्शन करने के लिए आना रहता है। रविवार को दोपहर में मंदिर बंद होने के बाद जब शाम को फिर मन्दिर खोला गया तो देवी प्रतिमा पर श्रृंगार किये सोने के सभी जेवरात गयाब मिले थे। मंदिर में चोरी की बात सुनते ही लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मंदिर में चोरी की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी।

मंदिर में चोरी की जांच पड़ताल पुलिस होते ही पुलिस शक के बिना पर मंदिर परिसर से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू की तो मंदिर में ही काम करने वाले दो युवक चोर निकल आए। जिसमें इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाले आशीष कुमार उर्फ पुत्तू पुत्र अनिल कुमार व अखिलेश पुत्र लल्लन मंदिर ने ही मंदिर में देवी प्रतिमा से सोने के जेवरात चोरी किये थे। जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उसे समय मंदिर परिसर में लगे सारे कमरे बंद कर दिए थे। जिससे कोई चोरी की वारदात जान ना पाए। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में दरोगा सतीश कुमार दीक्षित,दरोगा अवधेश कुमार त्रिपाठी,कांस्टेबल राम भवन गुप्ता,विक्रम जीत आदि ने मिलकर 24 घंटे में मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है। जिससे से से ग्रामीणों ने ज़ैदपुर पुलिस को बधाई भी दी है।

इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया की मंदिर में काम करने वाले दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की बात को कबूला है। दोनों चोरों के विरुद्ध संबंधित धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद हुए जेवरात की कीमत तीन लाख रुपये के हैं।

Related Articles

Back to top button