हाई स्कूल व इंटर की वार्षिक परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू

बीकेटी लखनऊ- प्रयागराजबोर्ड की इंटर व हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षा के चंद दिन शेष हैं जिससे शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा की तैयारी करने के लिए कमर कस ली है जिससे परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो सके तैयारी में जहां शिक्षा विभाग के आला अफसर परीक्षा को सुचारूरूप से संचालित कराने के लिए सक्रिय हैं | वहीं इटौंजा व बीकेटी विद्यालयों के परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक इस परीक्षा को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं उठा रखी है
बीकेटी क्षेत्र में बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बीकेटी डॉ श्याम सिंह पब्लिक कॉलेज यू बी सी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज कठवारा बीकेटी तथा राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज इटौंजा चंद्रशेखर पब्लिक इंटर कॉलेज महोना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हरावां व राम कन्वेंट इंटर कॉलेज हनुमंतपुर आदि विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है
कुम्हरावा इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने बताया की हाई स्कूल की परीक्षा में 633 छात्र एवं छात्राएं तथा इंटर की परीक्षा में 339 छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगे राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज इटौंजा इंटर और हाई स्कूल की वार्षिक परीक्षा में हाई स्कूल के 490 छात्र एवं छात्राएं तथा इंटर की परीक्षा में 315 छात्र एवं छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे रमेश चंद्र वर्मा इंटर कॉलेज हाई स्कूल की परीक्षा में 478 इंटर की परीक्षा में 298 कुल 776 छात्र एवं छात्राएं परीक्षा देंगे डॉक्टर श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कुर्सी रोड के परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल की 478 इंटर की परीक्षा में 292 कुल 776 छात्र एवं छात्राएं वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे राम कन्वेंट इंटर कॉलेज हनुमंतपुर हाई स्कूल के 436 व इंटर की परीक्षा में 230 कल 666 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे चंद्रशेखर आजाद पब्लिक इंटर कॉलेज महोना की परीक्षा में हाई स्कूल की परीक्षा में 539 तथा इंटर की परीक्षा में 467 कुल 1006 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे तथा यूबीएस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज कठवारा की परीक्षा केंद्र में हाई स्कूल की परीक्षा में 503 तथा इंटर की परीक्षा में 430 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की इन परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा परीक्षा को सु व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केदो में सी सी टीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है जिससे नकल विहीन परीक्षा संचालित हो सके इतना ही नहीं प्रतिदिन इन केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाएगा जिससे परीक्षा सुचारू रूप से चल सके इसके अलावा परीक्षा केदो पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है

Related Articles

Back to top button