बरेली | फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में स्मैक तस्करों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 11 निवासी नदीम उर्फ मुन्ना के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मुन्ना फतेहगंज पश्चिमी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। इस साल जनवरी में नदीम और उसका भाई तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुए थे।
दोनों के पास से चार किलो 82 ग्राम स्मैक, एक किलो 800 ग्राम पावर और 12 किलो 200 ग्राम कट पाउडर बरामद हुआ था। तभी से पुलिस नदीम के खिलाफ पिट एनडीपीएस की कार्रवाई कराने के लिए शासन स्तर पर पैरवी कर रही थी। डीएम और एसएसपी की अनुशंसा पर ये कार्रवाई की गई है।
पिट एनडीपीएस की कार्रवाई होने के बाद नदीम को एक साल तक जेल में रहना होगा। पिछले दिनों पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के कुख्यात तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत और शाहिद उर्फ कल्लू डॉन के खिलाफ भी पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की थी। तभी से यह दोनों तस्कर भी जेल में बंद हैं।