पुलिस ने कुर्क की गैंगस्टर अभियुक्त की 18 लाख की संपत्ति, मकान में नोटिस चस्पा

हमीरपुर : थाना चिकासी के बेंदा डांडा गांव में गैंगस्टर द्वारा लोगों को डरा धमकाकर, भय व आतंक से अवैध तरीके से अर्जित की गई 18 लाख से भी अधिक की संपत्ति राजस्व एवं पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर जब्त की है।साथ ही मकान को सील कर उसके गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार राम मोहन कुशवाहा के साथ सोमवार देर शाम चिकासी पुलिस ने बेंदा डांडा गांव जाकर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह पुत्र रामपाल राजपूत के दो ट्रैक्टर व मकान सहित 18 लाख 11 हजार कीमत की संपत्ति जब्त कर मकान में बोर्ड चस्पा किया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और वह जनता को डरा धमकाकर अवैध तरीके से धन अर्जित करता है। वह पेशेवर अपराधी है उसके द्वारा गांव व आसपास क्षेत्र में आतंक फैलाकर धन अर्जित करते हुए जमीन ली गई है। मकान का निर्माण कराने के साथ ही अपने व भाई के नाम ट्रैक्टर खरीदे गए हैं वह अवैध खनन में भी संलिप्त रहा है। उसके विरुद्ध थाना चिकासी व थाना जरिया में गैंगस्टर एक्ट, धारा 379 सहित विभिन्न संगीन धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं। सीओ आशीष यादव ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास है। इसलिए कुर्की की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button