बीज की दुकान से लिए गए 28 सैंपल व नौ दुकानदारों को दी गई नोटिस

हमीरपुर : जिलाधिकारी द्वारा गठित टीमों ने गुरुवार को जिले के अलग अलग स्थानों में स्थित बीज की दुकानों में छापेमारी कर 28 बीज के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। इसके साथ ही नौ दुकानदारों को नोटिस जारी की है।
तहसील हमीरपुर व मौदहा में तहसीलदार हमीरपुर अनुभवचंद्रा व मौदहा तहसीलदार राजेशचंद्र के साथ जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर ने 15 बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के 22 सैंपल लिए गए तथा चार विक्रेताओं को दुकान बंद मिलने के कारण तथा एक विक्रेता को अभिलेखों का रख-रखाव सही न होने के कारण नोटिस जारी किया गया। तहसील राठ में तहसीलदार राठ के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी रामअवतार शर्मा ने आठ बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के चार नमूने लिए गए। तहसील सरीला में तहसीलदार सरीला राजकुमार गुप्ता के साथ अपर जिला कृषि अधिकारी रवि पाल ने सात बीज प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बीज के दो नमूने लिए गए तथा दुकान बंद होने पर एक दुकानदार व तीन दुकानदारों के अभिलेखों का रख-रखाव सही न रखने के कारण नोटिस जारी किया गया। छापेमारी के दौरान बीज विक्रेताओं को बीज बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने के साथ-साथ स्टाक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में सभी प्रकार के बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा निर्धारित दरों पर ही बीज की बिक्री की जा रही है।

Related Articles

Back to top button