जनपद में 214 उद्यमों की स्थापना से 1 लाख से अधिक लोगों को मिल सकेगा रोजगार
बाराबंकी, 19 फरवरी। उ०प्र० सरकार द्वारा आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री, द्वारा उद्घाटन करते हुए निवेश करने वाले उ०प्र० के समस्त उद्यमियों को सम्बोधित किया गया। इस कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रत्येक जनपद में प्रसारित भी किया गया।
जनपद स्तर पर रिटज् कान्टीनेंटल रिजार्ट में मा० राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग, उ०प्र० सरकार एवं माननीय सांसद, मिश्रिख श्री अशोक कुमार रावत की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-@4.0 आयोजन किया गया। जनपद में कुल 381 एम.ओ.यू. हस्ताक्षिरत हुए, जिनके सापेक्ष रू0 23,034.21 करोड़ के निवेश प्रस्ताव एवं 145107 के रोजगार प्रस्ताव प्राप्त हुए। प्राप्त 381 एम.ओ.यू. के प्रस्तावों में से 214 इकाईयां, जिनका कुल निवेश रू0 11926.00 करोड़ तथा प्रस्तावित रोजगार 110255 है, का आज निवेश कार्यकम के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में रू0 10.00 करोड़ के कम लागत के विभिन्न निवेशकों प्रतिभाग किया गया। जनपद के रू0 10.00 करोड़ से अधिक के निवेशकों द्वारा जनपद लखनऊ के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-चतर्थ के उद्घाटन एवं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। निवेशकों तथा आई.आई.ए. के जनपद स्तरीय चेयरमैन श्री राजेश तिवारी तथा मण्डलीय चेयरमैन-श्री प्रमित सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अभूतपूर्व सहयोग उल्लेख करते हुए बाराबंकी में औद्योगिक हित में तैयार वातावरण के संबंध में विचार व्यक्त किए गए तथा यह भी अवगत कराया गया कि उनकों संबंधित विभागों द्वारा समस्त सहमति / अनापत्तियां ससमय प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्यम स्थापनार्थ संबंधित समस्त आवश्यकताओं से ससमय पूर्ण किया गया है, जिसके फलस्वरूप जनपद में पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना हो रही है इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में यथा-कृषि, पशुपालन, हार्टिकल्चर, तथा एमएसएमई क्षेत्र से संबंधित इकाईयां जनपद बाराबंकी में स्थापित हो रही है, जिससे जनपद में नवीन रोजगार सृजित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा निवेशकों / उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी निवेशक / उद्यमी को उद्यम स्थापनार्थ किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही मा० मंत्री जी द्वारा जनपद में इकाईयों के स्थापनार्थ उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा तहसील रामसनेहीघाट में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र के संबंध में अवगत कराया गया तथा यह आश्वस्त किया गया कि किसी भी नवीन निवेशक को भूमि संबंधित समस्यायें नहीं होंगी तथा अवस्थापना सुविधाओं को भी सुदृढ़ किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। मा० सांसद मिश्रिख द्वारा सम्बोधन में बाराबंकी जनपद का लक्ष्य पूर्ण किए जाने के संबंध में शुभकामनाएँ दी गई तथा औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में निवेशकों को तथा औद्योगिक संगठनों को सम्मानित भी किया गया।
इसके अतिरिक्त समस्त विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक सभागार यथा-निन्दूरा, दरियाबाद, रामनगर, हरख एवं हैदरगढ़ में भी मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 19 फरवरी 2024 को ही ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-चतुर्थ के अंतर्गत निवेश कार्यकम का आयोजन अपरान्ह 01.30 बजे से किया गया, जिसमें रू0 10.00 करोड़ से कम का निवेश करने वाली जनपद की विभिन्न इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यकम में जनपद लखनऊ में माननीय प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यकम का सजीव प्रसारण किया गया तथा निवेशकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा० जिलाध्यक्ष भाजपा-श्री अरविन्द मौर्य, मण्डलीय चेयरमैन-आई.आई.ए. श्री प्रमित कुमार सिंह, चेयरमैन-आई.आई.ए. श्री राजेश कुमार तिवारी सहित संबंधित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी, व अन्य निवेशकगण / उद्यमीगण उपस्थित रहे।