पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन
अमेठी। रविवार को पूरे जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस अलग-अलग तरीके से मनाया गया। विकास खण्ड शाहगढ़ के रामगंज में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार के जिला समन्वयक त्रिवेणी सिंह ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। नेत्र चिकित्सा शिविर में 200 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें आपरेशन के लिए 95 शेष 16 लोगो को चश्मा दिया गया। बताते चलें कि रामगंज में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कई वर्षों से अनवरत हो रहा है। कार्यक्रम का समापन पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने चिकित्सकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। चिकित्सकों में डा. दीप पाठक, उमाशंकर मिश्र, कल्पनाथ यादव, प्रीति पाल, काम्या बाजपेयी, नीलम मौर्य, शिवानी, नीलम आदि टीम ने चिकित्सकों ने मरीजों का परीक्षण किया। इस मौके पर शिव प्रकाश मिश्र, रामजश, रामप्रकाश, अविनाश सिंह, राजेश सिंह, कृष्ण मुरारी, राकेश मिश्रा, विवेक, आलोक, डा. कल्पना मिश्र, सपना, विनय तिवारी, राधा, ब्लाक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव, मनोज कश्यप, रामबरन, बैजनाथ, गुलाम रसूल हासमी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक सुभाष चन्द्र मिश्रा, हरिश्चंद्र मिश्रा ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।