राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर से हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रुड़की। राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर से हल्द्वानी में बनभूलपूरा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर रोष जताते हुए दंगाईयों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि उपद्रवियों की संपत्ति को कुर्क करते हुए उससे सरकारी एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

शनिवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के बृजेश त्यागी, सतीश नेगी, सतीश धीमान, प्रमोद पुंडीर, नरेश पुंडीर, दयाराम भाटी, बिजेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, राजकुमार चौहान, अक्षय त्यागी, कविता रावत, पुष्पा एठानी आदि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कैंप कार्यालय पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है लेकिन यहां की शांति को अराजक तत्व भंग करने की कोशिश कर रहे है। हल्द्वानी की जो घटना हुई है वह बहुत बड़ी हैं और यह एक सुनियोजित साजिश हैं। इसलिए इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने मांग उठाई कि इन साजिशों के पीछे जो लोग हैं उनको बेनकाब करने की जरूरत है। साथ ही आरोपितों पर रासूका लगाकर उनको बंद किया जाए। उनकी संपत्ति को नीलाम कर उससे सरकारी एवं निजी संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई को किया जाए। बाद में सभी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button