बीएचईएल फैक्टरी में घुसा गुलदार तो लक्सर के गांव में अजगर ने मचाई दहशत

हरिद्वार । हरिद्वार वन प्रभाग में इन दिनों वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में आवागमन बढ़ गया है। आज एक बार फिर लक्सर रेंज में एक विशालकाय अजगर ने दहशत पैदा कर दी तो राजाजी पार्क से सटे बीएचएल प्लांट में गुलदार को चहलकदमी करते देखा गया।

लक्सर क्षेत्र के लक्सरी गांव में ग्रामीणों ने आज जब एक विशालकाय अजगर को देखा तो वहां हड़कंप मच गया । देखते ही देखते लोगों का हुजूम वहां पर जुट गया। तत्काल इस अजगर की सूचना हरिद्वार वन प्रभाग को दी गई। मौके पर जब वन महकमे की टीम पहुंची, तब जाकर इसको रेस्क्यू किया जा सका। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 14 फुट लंबे इस अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

आज एक बार फिर भेल फैक्टरी में एक गुलदार की दहशत देखने को मिली। यहां स्थित फैक्टरी में एक गुलदार की सूचना मिलने के बाद वन महकमे की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। यह पहला मामला नहीं है जब इस आबादी क्षेत्र में गुलदार घुसा हो। इससे पूर्व में भी कई बार राजाजी की सीमा से निकलकर गुलदार फैक्टरी में घुसे हैं, जिसे हरिद्वार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। इस गुलदार को निकालने के लिए भी कई टीमें मौके पर मौजूद है।

हरिद्वार रेंज के रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से अक्सर गुलदार व अन्य वन्यजीव आबादी में प्रवेश कर जाते हैं, आज भी एक गुलदार के भेल फैक्टरी में घुसने की सूचना मिली है, टीम को मौके पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button