आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर : कस्बा सुमेरपुर के दुग्ध डेयरी मार्ग में किराए के कमरे में रह रहे मजदूर ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक माता पिता की मौत के बाद वह कस्बे में रहने लगा था। पड़ोसियों की पुलिस को सूचना दी।
कानपुर देहात के नरवल कस्बा निवासी 25 वर्षीय रवि उर्फ कल्लू अपने माता-पिता की मौत के बाद कस्बे में ब्याही बहन के यहां रहने आ गया था। कुछ समय बाद बहन और बहनोई की टीबी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद वह बहन की वृद्ध सास बतासिया के साथ रहने लगा। लेकिन वृद्धा से तालमेल न बैठने पर वह बगल में ही किराए के मकान में चला गया। वह मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा था। गुरुवार को इसने पड़ोसियों से बेहद परेशान होने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को वह घर पर ही फंदे में झूल गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पड़ोसियों ने बताया कि तंगी के चलते उसने फंदा लगाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button