मीरजापुर। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने एवं किसानों को सूखे के कारण हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. बी. सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में बरसात अपेक्षाकृत बहुम कम हुई, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। पूरा जनपद सूखे की चपेट में है। किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें नुकसान हुई फसलों का मुआवजा देने के साथ जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है। यदि जनपद को सूखाग्रस्त नहीं घोषित किया गया तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर वृहद आन्दोलन करेगी।
प्रदर्शन को प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी सोनभद्र सुनील कुमार पांडेय, जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार आदि ने सम्बंधित किया। इस दौरान दिनकर चौबे, अनुराग सिंह पटेल, रविन्द्र कुमार चड्ढा, नसीम खान, आनन्द कुमार सिंह, रामबाबू यादव, चन्द्रिका प्रसाद, मनीष, आशीष पांडेय, अंगद सिंह पटेल, सफीक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।