सर्दी में स्वेटर, जूते, मोजे पहनकर स्कूल आएं बच्चे : डीएम

बदायूंः 30 जनवरी। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड सालारपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरातेगदार, उच्च प्राथमिक विद्यालय आरिफपुर नवादा, उच्च स्तर संविलियन विद्यालय सिलहरी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में सभी बच्चे स्वेटर, जूते, मोजे सहित ड्रेस पहनकर ही आए। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया जाए। बच्चों को मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि साफ-सफाई कराकर स्वच्छ रखा जाए।

डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़े, पाठ आदि सुना और बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। उन्होंने बच्चों को बोर्ड पर सवाल हल कराए। पढ़ाई में कमज़ोर सभी बच्चों के समान पढ़ाई में लाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय कक्षों एवं परिसरों को साफ सुथरा रखा जाए।

Related Articles

Back to top button