-हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत पालिका ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बाटे बर्तन
शुक्लागंज उन्नाव। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया जिससे आंगनबाड़ी केंद्र पर तीन से छह साल के बच्चों को सूखे राशन की जगह मिड डे मील की तरह गर्म भोजन दिया जाएगा। योजना के तहत गुरुवार को गंगाघाट नगर पालिका अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय द्वारा लोकेटेड एवम नॉन लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना के अंतर्गत खाना पकाने व खाना खिलाने हेतु बर्तनों कुकर,भगौना ढक्कन ,लोहे के तवा, लोहे की कढ़ाई , चमचा, व करछल,चिमटा, चाकू,बेलन, चकला, थाली कटोरीयुक्त, गिलास, चम्मच आदि का वितरण नगर गंगाघाट क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र मे किया ।
इस दौरान अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश हॉट कुक्ड मील योजना का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना हैं जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार होगा। इस योजना के तहत प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए गर्म भोजन तैयार करने के लिए रसोई घर तथा आहार में सब्जियाँ, दालें, चावल, रोटी और अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। जिसके तहत अवश्यक वस्तुओं का वितरण नगर पालिका गंगाघाट द्वारा किया गया है। मौके पर अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, सभासद अभिषेक शुक्ला (बबलू ), रोहित कटारिया, प्रत्यय गुप्ता, अतुल अग्निहोत्री, सूरज साहू,सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।