बरते सावधानी: डेंगू बुखार में मरीज करें मच्छरदानी का प्रयोग

छ्बीले चौहान
ब्यूरो प्रभारी जिला बदायू

डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हम सभी की है भागीदारी, निभाए जिम्मेदारी

बदायूं। डेंगू जागरूकता अभियान प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है। एक ही नारा “हर रविवार डेंगू पर वार” जिसमें डेंगू रोग की उत्पत्ती उसके लक्षण व इससे बचाव की जानकारी दी गई। सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता व स्वच्छता आवश्यक है। इसमें लापरवाही न बरतें। सीएमओ ने डेंगू से बचाव के बारे में बताया और लोगों को डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा।

डिप्टी सीएमओ डॉ मोहमद तहसीन ने कहा कि यह रोग एडीज मादा मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इसलिए जल भराव ना होने दे और नियमित साफ सफाई रखें। डेंगू मच्छर के काटने से होता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं। यह वायरल रोग है। इसके लक्षणों में अत्यधिक बुखार होना बीपी का कम होना, शरीर पर चक्कते होना, पूरे शरीर मे दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना, उल्टी होना, चक्कर आना, बेहोशी होना इत्यादि शामिल होते हैं। डेंगू होने पर रोगी का स्वयं उपचार न करें। अपने नजदीकी अस्पताल में चिकित्सक की सलाह से उपचार ले और सावधानी बरतें डेंगू मरीज के लिए मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करें।

जिला मलेरिया अधिकारी योगेश सारस्वत ने कहा मच्छरों की रोकथाम के लिए आसपास पानी जमा न होने दें। हर रविवार मच्छर पर बार प्रत्येक रविवार को खास कार्य करें कूलर एवं पानी की टंकियों को खाली कर साफ करें सुखाने के बाद ही उन्हें उपयोग में लाएं घरों या आसपास जहां कहीं भी रुका हुआ पानी उसे सुखा दें दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगाएं पूरी आस्तीन के कपड़े पहने गमलों के नीचे रखे बर्तनों में से पानी नियमित सुखाएं घरों में कहीं भी पानी जमा न होने दें पुराने टायर बर्तनों आदि को हटा दें और यदि हटाना सके तो उनमें से जमा पानी को निकालकर सिखा दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें आसपास जमा पानी में मिट्टी का तेल व जला हुआ तेल डलवा दे। कूलर, फूलदानों व नांद के पानी को एक सप्ताह में खाली करें एवं पुन: साफ पानी भरें।

जिले में टोटल टेस्ट- 622 हुए पीवी -1पीएफ-0 मिक्स-0 एक पॉजिटिव
ब्लाक समरेर गांव सदुल्लागंज में एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। विभाग की तरफ से टेस्टिंग की प्रक्रिया जारी है।

मलेरिया विभाग के द्वारा फॉगिंग कर लार्वा का छिड़काव किया

रविवार को जिला मलेरिया की टीम के द्वारा ब्लॉक म्याऊं के ग्राम बिलहरी में फॉगिंग कार्य किया गया और ग्राम प्रधान को एंटी लार्वा दवा जलभराव वाले स्थान पर छिड़काव किया गया।

Related Articles

Back to top button