अज्ञात कारणों से दो घरों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर के मोहल्ला नालापार उत्तरी में रविवार रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में दो परिवारों के घर पूरी तरह राख हो गए। घर गृहस्थी का पूरा सामान, कपड़े, अनाज आदि जल जाने से परिवार के लोग आसमान के नीचे आ गए । परिवार के समक्ष जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर क्षति का आकलन किया। 
नगर में ईदगाह रोड पर सगे भाई हुकुम यादव व मंशाराम यादव की झोपड़ीनुमा घर थे। दोनों भाई मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार रात करीब दो बजे मंसाराम के मढ़हे व छप्पर ने रहस्यमय ढंग से आग पकड़ ली। कुछ ही पलों में आग ने दूसरी दीवार पर रखें हुकुम के छप्पर को भी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तेज लपटों में घिर कर दोनों घर धूं धूं जलने लगे। हुकुम के घर में दो बेटे राहुल व सोनू पुत्री रूबी आदि ने किसी तरह घरों से भाग कर जान बचायी। इनकी चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए लोगों ने मदद कर किसी तरह मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में घरों के दो तख्त, कपड़े, बर्तन अनाज समेत सभी सामान पूरी तरह राख में बदल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अग्निकांड में हुकुम की बेटी की शादी के लिए रखे 10 हजार रुपए व अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित परिवार के पास तन के कपड़ो के अलावा कुछ नही बचा। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो सका। सुबह लेखपाल व राजस्व टीम ने मौके का निरीक्षण कर पीड़ितों को आर्थिक आश्वासन का भरोसा दिया है।

Related Articles

Back to top button