निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल फिर से बढ़ा दिया गया है। अब वह 1 मार्च 2024 से 28 मार्च 2025 तक यूपी सीएम के सलाहकार बने रहेंगे। 29 फरवरी 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस से रिटायर होने के बाद से अवनीश अवस्थी प्रशासनिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं। वह मुख्यमंत्री के काफी विश्वस्त माने जाते हैं।
बता दें कि इस पद पर यह उनका तीसरा सेवा विस्तार है। अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सरकार की सिफारिश पर अपनी स्वीकृति दे दी है। 1987 बैच के आईएएस अफसर रहे अवनीश अवस्थी, 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। वह सबसे लंबे वक्त तक उत्तर प्रदेश गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले आईएएस अफसर रहे हैं।
सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश अवस्थी के लिए सीएम योगी के प्रशासनिक कार्यों के सलाहकार के रूप में एक अस्थायी पद सृजित किया गया है। पिछले साल पहला कार्यकाल समाप्त होने के बाद यूपी के गवर्नर ने 29 फरवरी 2024 तक के लिए पूर्व आईएएस को सेवा विस्तार दिया गया था। एक बार फिर उन्हें 28 मार्च 2025 तक के लिए इस पद पर सेवा विस्तार मिला है।