पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनुराग मेहरोत्रा के विरुद्ध एफआईआर

लखनऊ । राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त (प्रशासन) ओमप्रकाश वर्मा ने विभागीय कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अनुराग मेहरोत्रा के विरुद्ध विभूतिखण्ड थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उनके ऊपर 25 जुलाई वर्ष 2022 में अपनी पत्नी के उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस की फर्जी सूचना देनेे और उससे जुड़े बिल को भुगतान के लिए लगाने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि अनुराग मेहरोत्रा ने सेवानिवृत्त होने के बाद पुराना बिल भुगतान के लिए विभाग से चर्चा की। इस संबंध में पुराने भुगतान का बिल उनके द्वारा देखा गया और उसमें चौक क्षेत्र से गोमती नगर तक आपातकालीन स्थिति एयर एम्बुलेंस का उपयोग करने का बिल लगा मिला। इस बावत अनुराग मेहरोत्रा से पूछा गया कि उन्होंने एयर एम्बुलेंस चौक क्षेत्र में कहां उतारी थी और फिर गोमती नगर में कहां पर एयर एम्बुलेंस उतरी थी।

उन्होंने बताया कि अनुराग मेहरोत्रा से किये गये तमाम प्रश्नों के उत्तर वह नहीं दे सके। इसके बाद फर्जी बिल लगाने को लेकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के तौर पर एफआईआर दर्ज करायी गयी। ये बिल तीन हजार पांच सौ रुपये के है। एयर एम्बुलेंस से जुड़ी सत्यता की जांच होनी शेष है। वहीं ये बिल कहां पर बने और इसे किसने बनाया, इसकी तफ्तीश जारी है।

Related Articles

Back to top button