इन्हौना अमेठी। कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 के किनारे पवन कुमार गुप्ता की सुजुकी एजेंसी के निकट ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ भुल्लू भैया द्वारा सात दिवसीय संगीत मयी श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश शोभा यात्रा के साथ सोमवार को किया है जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं व युवतियां कलश लेकर जनता विधालय इन्हौना सामने के शिव मंदिर से इन्हौना कस्बे में भ्रमण करते हुए रत्नेश्वर मंदिर होते हुए गोमती नदी नदी के अवसानेशवर मंदिर पहुंची जहां मंदिर में पूजा अर्चना कर आदि गंगा गोमती कलश में जल लेकर आने के बाद कलश को शिव मंदिर के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।
यात्रा जब गोमती नदी के अवसानेशवर घाट पर पहुंची तो वृंदावन से से पधारे अमित कृष्ण शास्त्री कथा वाचक ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया कलश यात्रा में हाथी घोड़े और फूलों से सुसज्जित रथ और पालकी पर सभी देवी-देवताओं के प्रतीक चित्र रखें गये थे और इस यात्रा में बैंड बाजा डीजे की धुन पर बज रहे गीतों में नर और नारी नृत्य कर रहे थे इस कलश यात्रा में राम किशोर तिरवेदी उर्फ बब्लू भैया, सियाराम दत मिश्रा मांझिल, पवन कुमार वैश्य, किशन कुमार वैश्य, सुमेरीलाल वैश्य, रामशंकर वैश्य, दिनेश सिंह (पिंटू )अध्यक्ष केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, अमरीश गुप्ता, मनीष गुप्ता , तेज नारायण मिश्रा सुरेश गुप्ता , मनीष त्रिवेदी, बच्चू लाल यादव, ओमप्रकाश सहित भारी संख्या में कलशयात्रा में भगवत प्रेमियो ने उपस्थित दर्ज कराई सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इन्हौना थानाध्यक्ष कंचन सिंह पुलिस बल के सहित मौजूद रही।