निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार में प्रकाशित खबर का असर

बंद पड़ी साधन सहकारी समिति का खुला ताला, बांटी गई खाद

17 नवम्बर निष्पक्ष प्रतिदिन प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर

इन्हौना,अमेठी। “साधन सहकारी समिति पर लटक रहा ताला, खाद के लिए भटक रहे किसान” शीर्षक खबर प्रकाशित होने पर खबर का असर हुआ। प्रशासन ने संज्ञान लेकर समिति का ताला खोलवा कर खाद का वितरण कराया तहसील तिलोई क्षेत्र के सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत इन्हौना स्थित साधन सहकारी समिति जो काफी समय से बंद पड़ी हुई थी। इस साधन सहकारी समित का ताला खोलवा कर खाद का वितरण कराया गया। साधन सहकारी समिति पर खाद के वितरण से क्षेत्र के किसानों को काफी खुशी देखने को मिली। गेहूं की बुवाई के समय पर खाद की किल्लातों से जूझ रहे किसानों को खाद का वितरण किया गया।

किसानों ने दैनिक निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार को धन्यवाद ज्ञापित किया । किसान राधेश्याम सिंह, श्याम बहादुर आदि ने कहा कि निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार ने किसानों की खाद की समस्या को संज्ञान में लेकर इन्हौना साधन सहकारी समिति पर लटक रहा ताला, खाद के लिए भटक रहे किसान” शीर्षक खबर का प्रकाशन 17 नवम्बर के अंक में किया था। जिसका संज्ञान लेकर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ने इन्हौना साधन सहकारी समिति पर खाद उपलब्ध कराई। ‌उन्होंने कहा कि सहकारी समिति के बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तमाम किसानों ने महंगे दामों पर डीएपी खाद बाजार से खरीद कर गेहूं बीज लेकर बुवाई की हैं। वहीं मंगलवार को बच्चू लाल यादव की देखरेख में पुलिस की मौजूदगी में साधन सहकारी समिति पर खाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सचिव आशुतोष श्रीवास्तव, ए आर साहब गौड़, साथ में कई किसान राममिलन बाजपेई, सुनील पासी ,अश्वनी सिंह, हौसला लंबरदार ,मोहम्मद अशरफ पूर्व प्रधान, रामनारायण यादव ,राम प्रकाश यादव, शान मोहम्मद, आदि कई किसान साधन सहकारी समिति इन्हौना पर मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button