लखनऊ: यूपी कांग्रेस दूसरे दलों में सेंधमारी की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक इस महीने दूसरे दल के नेताओं और कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं को वापस लाने की तैयारी है। इस महीने कई जॉइनिंग कार्यक्रम होंगे। पार्टी का दावा है कि कई अल्पसंख्यक और ओबीसी चेहरों ने कांग्रेस में आने के लिए दरवाजा खटखटाया है।जानकारों की मानें तो बुंदेलखंड के एक नेता दो साल पहले कांग्रेस छोड़ गए थे। वह फिर कांग्रेस से अपनी चुनावी पारी खेलने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि वह नवरात्र के बाद कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले एक पूर्व सांसद के बेटे भी कांग्रेस का दामन थामने वालों की कतार में हैं।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम चेहरा इमरान मसूद के कांग्रेस में आने के बाद उस क्षेत्र के कई नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इमरान इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जॉइन करवाएंगे। इसी तरह से कई और नेताओं को पार्टी में शामिल करवाने की योजना है। सूत्र बताते हैं कि ललितेश पति त्रिपाठी की भी कांग्रेस में वापसी की राह तैयार की जा रही है। हालांकि, अभी तक इसे पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है।