पत्रकार के सवाल पर भड़के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह…

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. सोमवार को बीजेपी सांसद गोंडा (Gonda) पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की, लेकिन इस बीच एक पत्रकार का सवाल उन्हें खटक गया और वो बुरी तरह भड़क गए. 

हुआ ये कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकार ने सवाल किया कि “सांसद जी आपकी राजनीति में काफी मजबूत पकड़ रही है, आप कई बार सांसद रहे हैं.” इससे पहले कि वो अपना सवाल पूरा कर पाता, बृजभूषण शरण को गुस्सा आ गया और उन्होंने बड़े तल्ख लहजे में पत्रकार से ही पूछ लिया, “क्या अब कमजोर हो गई.. आपने कहा कि, पकड़ मजबूत रही है अब क्या कमजोर हो गई है.”

मंत्री पद को लेकर क्या बोले बृजभूषण
बीजेपी सांसद के तेवर देखते हुए पत्रकार ने सवाल बदला और कहा कि, “नहीं आपका राजनीति में दबदबा तो है हम जानना चाहते हैं. लेकिन इस बार अगर आप जीत कर आते हैं तो क्या कैबिनेट में आप मंत्री बनेंगे?” जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कवि माखनलाल चतुर्वेदी की कविता की पंक्तियों से इसका जवाब दिया और कहा, “चाह नहीं मैं सुरबाला के, गहनों में गूंथा जाऊं.. मैं अपने देवीपाटन मंडल की सेवा करता रहूं. जो कुछ भी संभव हैं मेरा नारा है, स्वच्छ देवी पाटन, हरा-भरा देवी पाटन मंडल, इस कार्यक्रम से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मुझे कोई और कोई चाह नहीं है.”

I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद ने इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि कैसरगंज मेरा प्रिय क्षेत्र हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे कैसरगंज से ही लड़ाएगी. वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन (I.N.D.I.A) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी और 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के नेता भ्रमित हैं. चुनाव होने दीजिए, सबको पता चल जाएगा. 

Related Articles

Back to top button