छह करोड़ 26 लाख की संपत्ति के मालिक है कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा

अमेठी। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने शुक्रवार की दोपहर साढ़े 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां रिटर्निंग आफीसर निशा अनंत को चार सेट में नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 42 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट मोड़ पर मुसाफिरखाना व तिलोई के एसडीएम तथा सीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

केएल शर्मा मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले हैं
पंजाब के शिवाजी नगर जिला लुधियाना निवासी एवं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। दाखिल नामांकन पत्र के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ने वर्ष 1982 में चंढ़ीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है।

62 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी के पास दो करोड़ चार लाख 20 हजार 469 रुपये की चल तथा चार करोड़ 22 लाख 48 हजार 600 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि पत्नी किरन बाला के पास कुल छह करोड़ 50 लाख 19 हजार 653 रुपये की संपत्ति है। कांग्रेस प्रत्याशी पर कोई अपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पास कोई वाहन व जेवरात नहीं है। जबकि विभिन्न बैंकों में कुल 48 लाख 23 हजार 227 रुपये की देनदारी है।

Related Articles

Back to top button