भाजपा को चुनाव हराने का रखता हूं दम : अरविन्द सिंह रावत

गांधी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बोले कांग्रेस पार्टी से टिकट के दावेदार
बाराबंकी।
आगामी लोकसभा चुनाव में बाराबंकी सीट पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा। अगर कांग्रेस के आला कमान ने इस सीट पर किसी रावत बिरादरी को टिकट देकर चुनाव लड़ाया। क्योंकि जनपद में सबसे ज्यादा रावत बिरादरी के मतदाता हैं। उक्त बात गुरुवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता डा. अरविन्द सिंह रावत ने कही। उन्होने यह भी कहा कि मैं विकास खण्ड मसौली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्बर बजहा गांव का निवासी हूं और पासी महासभा का राष्ट्रीय महासचिव भी हूं। मैने बाराबंकी सीट पर से अपनी दावेदारी ठोंकी है। टिकट का आवेदन भी मैने प्रदेष अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष भेजा है। श्री रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रत्याषी वर्ष-2009 के बाद से कोई भी चुनाव नही जीत पाये हैं चाहे 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव रहा हो या फिर इधर जो भी विधानसभा चुनाव हुए हैं सभी चुनावों में कांग्रेस प्रत्याषियों को करारी हार मिली है।

श्री रावत ने कहा कि इस बार अगर कांग्रेस के आला कमान किसी रावत बिरादरी को प्रत्याषी बनाकर चुनाव मैदान में उतारते हैं तो यह सीट भाजपा से छीनी जा सकती है। श्री रावत ने डंके की चोट पर कहा कि अगर पार्टी ने मुझे टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया तो मैं वादा करता हूं कि रावत बिरादरी का आधे से ज्यादा वोंट कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगा। उन्होने साफ शब्दों में कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में मेरी सैकड़ो रिष्तेदारियां हैं। उन्होने साफ शब्दों में यह भी कहा कि कुछ लोगों ने यह कहना शुरु कर दिया है कि मैं भाजपा के इषारे पर काम कर रहा हूं। लेकिन हकीकत यह है कि अगर पार्टी ने मुझे प्रत्याषी बनाया तो मैं भाजपा नेताओं की रातो की नींद हराम कर दूंगा।

उन्होने यह भी कहा कि मैने अपना चुनाव प्रचार भी पूरे क्षेत्र में शुरु कर दिया है और क्षेत्र की जनता मुझे पसंद भी कर रही है और वादा कर रही है कि आप टिकट लेकर चुनाव मैदान में आये चुनाव जितवाने की जिम्मेदारी हम लोगों की है। श्री रावत ने कहा कि लगातार कई चुनाव हारने वाले अभी तक जिले में अपने आपको कांग्रेस पार्टी में सर्वेसर्वा मानते हैं। जिसका खामियाजा पार्टी जनपद में भुगत चुकी है। मेरा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से यह कहना है कि अगर बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट पर चुनाव जीतना हो तो हर हाल में इस सीट पर किसी रावत बिरादरी के व्यक्ति को ही प्रत्याषी बनाकर ही चुनाव मैदान में उतारें। प्रेसवार्ता में सुरेष तिवारी, मो. इस्लाम, राहुल पाण्डेय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button