गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पार्टी के मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत गाजियाबाद में करेंगे । जिसकी तैयारियां भारतीय जनता पार्टी संगठन ने तेजी के साथ शुरू कर दी हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री नड्डा शनिवार को पहले राजेंद्र नगर स्थित विनय स्मृति वाटिका में पौधारोपण करेंगे। इसके बाद वह शहीद मेजर जनरल मोहित शर्मा के आवास पर जाकर कलश में मिट्टी एकत्र करेंगे। इस दौरान वह अन्य कुछ घरों से भी मिट्टी एकत्र करेंगे ।
इसके बाद श्री नड्डा कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा की उपस्थित थे।