जिला पुरुष अस्पताल ,महिला अस्पताल व सीएमओ ऑफिस पर ऐडी हेल्थ ने ली बैठक

बदायूं। जिला पुरुष अस्पताल ,महिला अस्पताल व सीएमओ ऑफिस पर ऐडी हेल्थ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। अस्पतालों में तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाते हुए सुधार करने के निर्देश दिए है। एडी हेल्थ डॉ.पुष्पा पंत त्रिपाठी ने अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह यादव के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर वह वार्डो का निरीक्षण किया वहां अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए। उसके बाद वह जिला महिला अस्पताल पहुंची वहां के सीएमएस से बातचीत कर महिला अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण किया पैथोलॉजी लैब, ओपीडी को भी देखा वहां कई डाक्टर गायब मिले जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई है और काफी लंबे समय से खराब पड़ी लिफ्ट को भी देखा उसके बाद डिलीवरी रूम वार्ड में जाकर मरीजों से हाल-चाल पूछा सर्जिकल वार्ड में एक प्रसूता से डाक्टर ने ऑपरेशन करने के छह हजार रुपए लिए जाने का आरोप लगाया है प्रसूता के तीमारदार के लिए स्टॉफ धमकाने में लगे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की लापरवाही से अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से फेल हो चुकी है महिला अस्पताल कंपाउंड के आसपास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जिस भोजनालय में मरीजों को खाना बनता है वहां काफी दिनों से कूड़े के अंबार लगे है अभी कूड़ा नही उठा है भीषण गर्मी में संक्रामक फैल सकता है। एडी हेल्थ ने अव्यवस्थाओं के लिए महिला अस्पताल के सीएमएस के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

एडी हेल्थ ने जब महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर जाकर नीरक्षण किया तो वहां तमाम खामियां नजर आई, एसी ,पंखे, आरो खराब पड़े मिले भीषण गर्मी के दिनों में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन महिला अस्पताल की खबरें प्रकाशित होने की वजह से एडी हेल्थ ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। और अस्पताल प्रशासन के लिए फटकार लगाई है। एडी हेल्थ बरेली डॉ पुष्पा पंत त्रिपाठी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि डाक्टर समय से अस्पताल में नही आते है डाक्टरों की ड्यूटी आठ बजे से है वह 12 बजे आते है सीएमएस को आदेश दिया है ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। डाक्टरों को समय से ड्यूटी करनी होगी।

Related Articles

Back to top button