छबीले चौहान ( ब्यूरो प्रभारी )
नितिन गुप्ता (रिर्पोटर )
बदायूं। दातागंज क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। गंगोला में एक मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके लिए जमीन का चिह्नीकरण किया गया है।
शहर के करीब आठ किलोमीटर दूर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम बना हुआ है। युवाओं को दौड़ आदि के लिए सड़क पर तैयारी करनी पड़ती है। फिर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम जाना पड़ता है, लेकिन अब दातागंज क्षेत्र के युवाओं को स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है। उनके लिए गंगोला में करीब 40 बीघा जमीन पर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।
डीएम व विधायक भी कर चुके है जगह का निरीक्षण
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम बनाने की पहल की है। विधायक व डीएम मनोज कुमार ने गांव गंगोला में चिह्नित भूमि का मुआयना किया।
-दातागंज के गंगोला में 40 बीघा जमीन का चयन किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों के स्तर पर जमीन मुहैया कराएंगे। उसके बाद में आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अमित रिछारिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी