गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिरा, 3-4 लोग जख्मी

नई दिल्ली: दिल्ली के गोकुलपुरी में उस वक्त हडकंप मच गया, जब मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान 3-4 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के ढह गए हिस्से की चपेट में तीन से चार वाहन आ गए। अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी गई और बचाव अभियान जारी है। वहीं इस हादसे के बाद पिंक लाइन मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

बाउंड्री वॉल का हिस्सा सड़क पर गिरा
जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए जो बाउंड्री वॉल बनी थी उसी का एक बड़ा हिस्सा मेन रोड पर गिर गया। इस दौरान नीचे सड़क पर गुजर रहे तीन से चार लोग आ गए, जिससे वह घायल हो गए। एक शख्स दीवार के मलबे के नीचे फंस गया जिससे उससे बुरी तरह से चोटें आईं हैं। हालांकि अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। इसके साथ ही मलबे में 3-4 मोटरसाइकिलें भी दबने की सूचना है।

Related Articles

Back to top button