सोनभद्र/डाला – डाला वन रेंज के ओबरा-पनारी बीट में सुरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से अतिक्रमण कर लगाये गये 35 झोपड़ियो को वन विभाग की टीम ने बिती शाम को हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।वन विभाग की कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ओबरा वन प्रभाग अन्तर्गत सुरक्षित वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण से अवैध कब्जाधारियो का दिनो दिन अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है।सिकुड़ते वन भूमि क्षेत्र से वनो का सफाया होता जा रहा है।जिसको लेकर पर्यावरण प्रदूषण का संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है।डाला वन रेंज के ओबरा-पनारी बीट में ऐसा ही अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है।जिसको गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम ने लगभग 35 झोपड़ियो को हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।वन विभाग की कार्वाही से अवैध अतिक्रमण कर्ताओ में हड़कंप मचा हुआ है।डाला वन रेंजर इन्द्रजीत पाल के दिशानिर्देशन में वन विभाग की गठित टीम में वन दरोगा त्रिलोकी दूबे,अजय कुमार सिंह,वृजनन्दन यादव,अंकित कुमार सिंह आदि ने अवैध अतिक्रमण को हटाकर वन भूमि को अतिक्रमण कर्ताओ से मुक्त कराया।