रामसनेहीघाट बाराबंकी। वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के पूरे खुन्दा गांव के जंगल मे जंगली जानवर की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम को कांबिग करने के बाद नहीं मिले पगचिह्न।
वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के अंतर्गत पूरे कुंडा गांव में ग्रामीणों ने किसी जंगली जानवर को देखा जो बकरियों का निवाला बन रहा था ग्रामीणों ने बताया कि अभी जल्द ही एक बकरी के बच्चे को जंगली जानवर जो देखने में तेंदुए की तरह लग रहा था, एक बकरी के बच्चे को पकड़ लिया लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तेंदुआ बकरी के शव को छोड़कर भाग गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दिया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुछ देर जंगल में काबिंग की लेकिन कोई परिचय नहीं मिले, वन दरोगा जनजीवन देव ने बताया कि कोई परिचय नहीं मिले हैं बकरी को देखकर लगता है कि किसी सियार के हमले से घायल हुआ है|