बदायूं । जिला महिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर एक नहीं तीन-तीन जांच चल रही हैं। जिसमें दो जांच पूरी हो चुकी हैं, ऐडी हेल्थ ने अपनी जांच करते हुए शासन को रिपोर्ट दे दी है वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने भी अपनी जांच को पूरा कर ली। वे जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे। अभी जिला राजस्व अधिकारी की जांच जारी है, जो कमिश्नर के आदेश पर चल रही है। जिला राजस्व अधिकारी ने जांच पूरी करने के लिए सीएमएस को नोटिस भी जारी किया है।
शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल यादव ने महिला अस्पताल की जांच पूरी कर ली है। रिपोर्ट डीएम मनोज कुमार को सौंपी जायेगी। 28 दिसंबर की शाम को शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी रवि की पत्नी डिलीवरी के लिए आई थी। परिवार के सदस्यों से स्टाफ ने 10 हजार रुपये डिलीवरी के मांगे थे, वहीं रुपये देने से मना किया था तो स्टाफ ने जांच रिपोर्ट न होने का बहाना करके इमरजेंसी से भगा दिया। इस दौरान डाक्टर इमरजेंसी में नहीं थीं। प्रसूता को लेकर परिवार वाले अस्पताल गेट पर पहुंचे वहीं डिलीवरी हो गई और नवजात की मौत हो गई।