आजमगढ़-( निष्पक्ष प्रतिदिन) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस इंडिया का हिस्सा समाजवादी पार्टी को घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के समर्थन का पत्र जारी कर समर्थन की घोषणा की है। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के निर्देश पर आजमगढ़ कांग्रेस के भी नेता आजमगढ़ सीमा से सटे घोसी विधानसभा में सपा प्रत्याशी के लिये पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एवं जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर अजीत राय महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी अपने सहयोगियों के साथ घोसी विधानसभा में सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रहे है। और भारी मतों से सपा प्रत्याशी को जीत दिलायेंगे। इंडिया गठबंधन के सामने अब एनडीए टिकने वाला नहीं है। हार के डर से बौखलाये एनडीए के नेता ऊल जलूल बयान दे रहे हैं। बीजेपी के साथ आजकल वही ओमप्रकाश राजभर हैं जो कभी मोदी जी को गुजरात और योगी जी को मठ भेजने की बात करते थे। एनडीए का चाल चरित्र चेहरा बेनकाब हो चुका है। घोसी के महान मतदाता दलबदलू नेताओं से ऊब चुके हैं। अब एनडीए की उलटी गिनती आरंभ हो चुकी है घोसी की जनता साम दाम दंड भेद से दल बदल कराने वाली बीजेपी को घोसी विधानसभा उपचुनाव में बुरी तरह परास्त करेगी।