जयपुर । भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक सबसे बड़े त्योहार राखी पर गहलोत सरकार ने बहनों को दिए गए तोहफे की अवधि एक दिन के लिए बढ़ा दी है। रक्षाबंधन के दिन महिलाएं और बहनें रोडवेज की बसों में अब बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी मुफ्त सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार बीती रात इसका ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने पोस्ट (एक्स) किया कि रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण हमारी बहन, बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेंगी। इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष रक्षाबंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं व महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। रक्षाबंधन के दिन दूर- दूर से बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए गहलोत सरकार ने बहनों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें साधारण और एक्सप्रेस बसों में 29 तारीख को रात 12 बजे से लेकर 30 तारीख को रात 12 बजे तक फ्री यात्रा कराने का ऐलान किया था। रोडवेज ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए।
इस साल भद्रा लगने के कारण रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात 9 बजे से शुरू होगा। बहनों को राखी बांधने के बाद भाई के घर पर ही रुकना पड़ेगा। इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का तोहफा 31 अगस्त की रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। रोडवेज ने भी महिलाओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त रोडवेज बसों का इंतजाम किया है।