बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 90 लाख रुपये

अररिया। बिहार के अररिया जिले में मंगलवार को एक्सिस बैंक में लूट की बड़ी घटना घटी है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 90 लाख रुपये की लूट है। बताया जा रहा है कि 6 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश दो राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। हालांकि, लूट कर भाग रहे कुछ अपराधियों के पकड़े जाने की भी सूचना है।

दिनदहाड़े हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे यह वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि छह अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे।

बदमाशों ने शहर के व्यस्तम एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बगल में ही यूनियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी है।

कर्मचारियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद किया

इधर, जानकारी मिली है कि वारदात के दौरान बैंक के अंदर बैंक कर्मी सहित ग्राहक मौजूद थे। इन सभी को बदमाशों ने स्ट्रांग रूम में बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पूछताछ कर रही है।

बैंक मैनेजर फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल 90 लाख के लूट की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एटीएम में पैसा जमा करने के लिए पैसा रखा था। बैंक के अंदर दो राउंड गोली चलने की भी बात सामने आ रही है।

पुलिस कर रही पूछताछ

एसडीपीओ रामपुकार सिंह फिलहाल बैंक का 38 लाख लूटने की बात बता रहे हैं। बता दें कि यहां घटनास्थल से एसडीपीओ के आवास की दूरी लगभग 50 मीटर है। नगर थाना और समाहरणालय भी बगल में ही है। पुलिस फिलहाल बैंक में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button